Meerut News: छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की
मवाना। सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल शाहपुर बटावली के प्रांगण में स्काउट गाइड कैंप का आयोजन हुआ। शुभारंभ थाना प्रभारी बहसूमा प्रतिभा सिंह, संस्थान के निदेशक सोनू यादव एवं प्रशिक्षण निरीक्षक मनोज कुमार सिंधी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कक्षा सातवीं की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संचालन स्मृति सिंह ने किया। कार्यक्रम में इलम सिंह, प्रेम सिंह, हरीश पाल, प्रवीण कुमार, कृपाल सिंह, नगला खेप्पड आदि के लोग उपस्थित रहे। संचालक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर कोमल, दक्ष, अंकित, कश्यप, गौरव शर्मा, चित्र बैंसला, चांदनी सैनी, सारिका गौतम, तनु यादव आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 16:13 IST
Meerut News: छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की #SaraswatiVandanaWasPresentedByTheStudents. #SubahSamachar
