Satta ka Sangram: जहानाबाद में एनडीए और महागठबंधन में किसका पलड़ा भारी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब सबकी नजरें दूसरे चरण की वोटिंग पर है। ऐसे में दूसरे चरण को लेकर चुनावी माहौल गर्म है। शुक्रवार को अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' जहानाबाद पहुंचा। जहानाबाद में शाम को राजनीतिक चर्चा की गई। वहां के माहौल को जाना गया। आइए जानते हैं क्या है रुख बता दें, 11 नंवबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जहानाबाद में एक ओर धान की भिनी-भिनी खेतों से खुशबू आ रही है। तो दूसरी तरफ गेहूं की बुवाई चल रही है। खेतों में दूर-दूर तक कहीं मिट्टी के डीले तो कहीं मिट्टी को चीरते हुए गेहूं के बीजों का अंकुरण हो रहा है। इन सबके बीच गांव-शहर के चौक और चाराहों पर सियासी माहौल व चर्चाओं का दौर जारी है। 'सत्ता के संग्राम' में जहानाबाद में शाम को चर्चा की शुरुआत भाजपा नेता रवि शंकर चौहान से हुई। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में जो कार्य हुए हैं, उसी के आधार पर राज्य आगे बढ़ रहा है। चौहान ने कहा कि जहानाबाद की धरती पर सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। रवि शंकर चौहान ने बताया कि भाजपा सरकार ने जहानाबाद को हाईवे की सुविधा दी है और यहां 80 करोड़ रुपये की लागत से सदर अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज से लेकर एम्स तक की सौगात दी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चौहान ने कहा कि कुल मिलाकर हर क्षेत्र में सरकार ने विकास किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 19:27 IST
Satta ka Sangram: जहानाबाद में एनडीए और महागठबंधन में किसका पलड़ा भारी? #CityStates #National #SattaKaSangramInJehanabad #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharPolitics #Jehanabad #SattaKaSangram #SattaKaSangramNews #JehanabadIssues #JehanabadNews #SubahSamachar
