Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर के प्रांगण में आम के हरे पेड़ों पर चलाई आरी

फरधान। पीरपुर गांव में शिव मंदिर प्रांगण में लगे हरे-भरे आम के पेड़ों को कटवाने पर दो पक्षों में दावेदारी को लेकर विवाद हो गया। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद हरे पेड़ काटे जा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कटान रुकवा दिया। ग्राम पंचायत पीरपुर में दो एकड़ जमीन राजस्व अभिलेखों के मुताबिक शिव मंदिर में दर्ज है। इसी रकबे के बीच में एक विशाल शिव मंदिर है। चारों ओर खाली जगह में दर्जनों आम के हरे भरे पेड़ लगे हैं। इसको बुधवार को कटवाया जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कटान रुकवा दिया। गांव के निवासी शिवम शर्मा, श्रीकृष्ण तिवारी, कालिका प्रसाद और कृष्ण मुरारी ने बताया, गांव के ही देवीशरण, रामदेवी, स्वतंत्र और मनोरमा के विरुद्ध पेड़ों की दावेदारी को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, जो विचाराधीन है। फिर उपरोक्त लोगों ने पेड़ बेच दिए, जिनका कटान कराया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिलने पर पेड़ों का कटान रुकवा दिया गया है। पेड़ बेचने वाले पक्ष का कोर्ट में मुकदमा खारिज हो चुका है। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर के प्रांगण में आम के हरे पेड़ों पर चलाई आरी #SawsWereUsedOnGreenMangoTreesInTheCourtyardOfTheShivaTemple #SubahSamachar