Ayodhya News: 15 दिन बाद खुले विद्यालय लेकिन नहीं पहुंचे बच्चे
अयोध्या। जिले में 15 दिन के छुट्टी के बाद शुक्रवार को सुबह दस बजे परिषदीय विद्यालय खुले लेकिन कोहरा और ठंड के कारण बहुत कम बच्चे स्कूल आए। नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण के कई विद्यालयों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अभिभावकों के साथ मीटिंग की जाएगी। इसमें अभिभावकों को बताया जाएगा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रामघाट में 164 बच्चों का नामांकन है लेकिन केवल छह बच्चे ही विद्यालय पहुंचे। इसी तरह डायट परिसर स्थित विद्यालय में महज दो बच्चों आए थे। प्राथमिक विद्यालय संत सेवा कुष्ट आश्रम में तीन बच्चे पहुंचे थे। डायट परिसर के शिक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे अवकाश के बाद अचानक ठंड और कोहरे के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है। शिक्षक रघुवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को फोन कर संपर्क किया जा रहा है। उन्हें समझाया जा रहा है कि विद्यालय पूरी तरह खुले हैं, शिक्षण कार्य नियमित रूप से शुरू हो चुका है। कम उपस्थिति के बावजूद सभी स्कूलों में निर्धारित समय पर पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। जो भी बच्चे आए, उन्हें कक्षाएं कराई गईं। बीएसए लालचंद्र ने बताया कि जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा, बच्चों की उपस्थिति में भी वृद्धि होगी। आज सभी विद्यालय में पैरेंट टीचर मीटिंग कराई जाएगी। सभी बीईओ को निर्देश दिए गए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:35 IST
Ayodhya News: 15 दिन बाद खुले विद्यालय लेकिन नहीं पहुंचे बच्चे #SchoolsReopenedAfter15DaysButChildrenDidNotArrive #SubahSamachar
