PDDU Nagar: चलती ट्रेन में यात्री और टीटीई के बीच हाथापाई, इस कारण हुआ था विवाद
आनंद विहार से गया जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सीट को लेकर चल टिकट परीक्षक और यात्री के बीच हाथापाई हो गई। पीडीडीयू नगर स्टेशन परजीआरपी ने यात्री को हिरासत में ले लिया। जीआरपी थाने में लंबी पंचायत के बाद दोनों ने समझौता कर लिया। माफी मांगने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया। आनंद बिहार से गया जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में कानपुर के टीटीई अखिलेश श्रीवास्तव ड्यूटीरत थे। ट्रेन कानपुर से रवाना हुई तो गया जा रहे एक यात्री ने बर्थ देने की मांग की। इस बात को लेकर टीटीई और यात्री में बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। अन्य यात्रियों ने बीचबचाव किया।टीटीई ने इसकी शिकायत कंट्रोल में दी। पीडीडीयू नगर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गई। ट्रेन दिन में साढ़े 11 बजे पीडीडीयू नगर के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। जीआरपी, आरपीएफ व विभागीय कर्मचारी पहुंच गए। टीटीई की शिकायत पर जीआरपी ने यात्री को हिरासत में ले लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 21:48 IST
PDDU Nagar: चलती ट्रेन में यात्री और टीटीई के बीच हाथापाई, इस कारण हुआ था विवाद #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #VaranasiNews #ChandauliNews #IndianRailway #SubahSamachar