विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन: आर्थिक सर्वेक्षण और अनुपूरक बजट पेश होगा, विपक्ष घोटाले का मुद्दा उठाएगा

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज महत्वपूर्ण रहेगा, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद, राज्यपाल मंगुभाई पटेल के सोमवार को दिए गए अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। इस दौरान सदन में हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष प्रदेश में चल रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सदन में अलग-अलग विभागों के प्रशासकीय प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ होगी। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने सदन की अवधि कम होने को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। विधायक काले नकाब पहनकर गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे और सरकार पर आरोप लगाया कि वह सदन में चर्चा से बच रही है। विपक्ष की मांग है कि सदन की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जा सके। दो महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षण प्रस्ताव आज दो महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षण भी लाए जाएंगे। बीजेपी विधायक अजय विश्नोई जबलपुर जिले में धान उपार्जन में अनियमितताओं को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव देंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने की समस्या पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पेश करेंगे। कल पेश होगा 2025-26 का बजट प्रदेश सरकार का 2025-26 का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगे, जो करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है, जिसमें सरकार किसान, युवा, महिला और गरीबों के कल्याण पर फोकस पर है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही संकेत दे चुके हैं। बता दें पंद्रह दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन: आर्थिक सर्वेक्षण और अनुपूरक बजट पेश होगा, विपक्ष घोटाले का मुद्दा उठाएगा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshAssembly #BudgetSession #EconomicSurvey #SupplementaryBudget #Opposition #CorruptionIssues #AttentionProposals #AajKaAssembly #MpBudget2025-26 #CmDr.MohanYadav #SubahSamachar