Sehore News: अब और तेजी से पहुंचेगी मदद, सीहोर पुलिस हुई हाईटेक, मिले 24 हाईटेक एफआरबी वाहन
सीहोर पुलिस को अब आधुनिक तकनीक से लैस 24 नये एफआरबी वाहन मिले हैं। इनमें 6 स्कॉर्पियो और 18 बोलेरो नियो वाहन शामिल हैं। स्कॉर्पियो मुख्य रूप से शहर क्षेत्र में तैनात होंगी, जबकि बोलेरो नियो गाड़ियां अंचल और ग्रामीण प्वाइंटों पर सेवाएं देंगी। इन वाहनों की मदद से पुलिस हर नागरिक तक तेज़ और सुरक्षित तरीके से पहुंच सकेगी। नये एफआरबी वाहनों के आने से पुलिस की पहुंच केवल शहर तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुर्गम गांवों तक भी तत्काल सहायता पहुंचाई जाएगी। स्कॉर्पियो जहां शहरी क्षेत्रों में तेजी से काम करेंगी। वहीं, बोलेरो नियो ग्रामीण अंचलों के कठिन रास्तों को भी आसानी से पार कर घटनास्थल तक पहुंचेंगी। डायल 100 से अब डायल 112 सेवा प्रदेश में 15 अगस्त से डायल 100 सेवा को डायल 112 में बदल दिया गया है। इस बदलाव के साथ ही सेवा का विस्तार और मज़बूत किया गया है। अब सीहोर सहित सभी जिलों में नई हाईटेक गाड़ियां शामिल की गई हैं। इससे रिस्पॉन्स टाइम पहले से भी कम हो जाएगा। ये भी पढ़ें: इंदौर में उद्योगपति की घर में ही चाकू मारकर हत्या, व्यापारिक साझेदार फरार रिस्पॉन्स टाइम में होगा सुधार शहरों में पुलिस की प्रतिक्रिया का समय पहले 20-25 मिनट था, जो अब घटकर 15-20 मिनट रह जाएगा। वहीं, ग्रामीण अंचल में पहले 30 मिनट लगते थे, अब यह समय घटकर 20-25 मिनट रह जाएगा। इस बदलाव से आपात स्थिति में पीड़ितों को तुरंत सहायता उपलब्ध हो सकेगी। हाईटेक सुविधाओं से लैस वाहन नए एफआरबी वाहनों में अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनमें वायरलेस सिस्टम, बीकन लाइट, मोबाइल डेटा टर्मिनल, डैशबोर्ड कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा, टूल किट और स्ट्रेचर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इन तकनीकी साधनों से पुलिस न केवल अपराधियों पर नजर रख सकेगी बल्कि पीड़ितों की तत्काल मदद भी कर पाएगी। ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण की गरिमा पर जोर:माखनचोर शब्द पर आपत्ति,श्रीराम तिवारी बोले-उद्देश्य मिथ्या धारणा की तरफ ध्यान दिलाना भोपाल से होगा कंट्रोल इन सभी 24 वाहनों को भोपाल से कंट्रोल किया जाएगा। भोपाल मुख्यालय से मिले आदेशों के अनुसार ही वाहनों को जिले के अलग-अलग प्वाइंटों पर तैनात किया जाएगा। गाड़ियों को मिले हुए चार दिन हो चुके हैं और संसाधनों को जोड़ने का काम चल रहा है। इन्हें पूरी तरह संचालित होने में कुछ दिन और लगेंगे। जिले में तय हुए 20 पुलिस प्वाइंट जिले के अलग-अलग हिस्सों में कुल 20 पाइंट तय किए गए हैं। अहमदपुर-चरनाल जोड़, आष्टा-भोपाल नाका, दोराहा-कस्बा मेन रोड, श्यामपुर, इछावर-दिवड़िया जोड़, बिलकिसगंज, जावर जोड़, नसरुल्लागंज, गोपालपुर-इटारसी जोड़, रेहटी, बुदनी-रेहटी तिराहा, शाहगंज, बकतरा बाजार, सिद्दीकगंज-खाचरोद, मंडी-रेस्ट हाउस तिराहा, कोतवाली, तहसील चौराहा, सोया चौपाल और मिडघाट में ये वाहन तैनात होंगे। हर कोने तक पहुंचेगी मदद इन प्वाइंटों पर हाईटेक वाहनों की तैनाती से जिले का कोई भी क्षेत्र पुलिस सहायता से वंचित नहीं रहेगा। चाहे मामला शहर का हो या फिर गांव का, पुलिस अब और तेजी से मौके पर पहुंचेगी। तुरंत मिलेगी राहत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि हाईटेक एफआरबी वाहनों के आने से पुलिस की कार्यप्रणाली और सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। किसी भी हादसे, अपराध या आपात स्थिति में पीड़ित को तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी। इससे न केवल लोगों में भरोसा बढ़ेगा बल्कि अपराधियों में भी डर पैदा होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 11:35 IST
Sehore News: अब और तेजी से पहुंचेगी मदद, सीहोर पुलिस हुई हाईटेक, मिले 24 हाईटेक एफआरबी वाहन #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehorePolice #FrbVehicles #Dial112Service #ScorpioVehicles #BoleroNeoVehicles #Hi-techPoliceVehicles #ResponseTimeImprovement #WirelessSystem #SehoreDistrictPolicePoint #SubahSamachar