अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में गंभीर चूक, चारों तरफ से खुले रास्ते

गणतंत्र दिवस में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन कैंट स्टेशन की सुरक्षा को लेकर न तो अभी तक चैकिंग अभियान शुरू किया गया है और न ही प्रमुख गेटों पर हथियारबंद संतरी तैनात किए गए हैं। यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है, जब हाल ही में बलदेव नगर में धमाका करने की साजिश का खुलासा हुआ था और उपायुक्त कार्यालय को IED–RDX से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है। यदि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक होती है, तो यह स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। इतना ही नहीं, स्टेशन पर लगा लगेज स्कैनर भी खराब पड़ा है। शनिवार को अमर उजाला की पड़ताल में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति बेहद खस्ता नजर आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में गंभीर चूक, चारों तरफ से खुले रास्ते #CityStates #Chandigarh-haryana #Ambala #RailwayInvestigation #PassengerSafety #AmbalaRailDivision #SubahSamachar