UP: दिल्ली धमाके से पहले लाल किले के पास सक्रिय थे कानपुर के सात मोबाइल, CCTV फुटेज में शाहीन की पुष्टि नहीं
दिल्ली में हुए धमाके से शहर के सात मोबाइल नंबरों के तार जुड़ रहे हैं। फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने और लाल किले के पास धमाके से पहले यह नंबर घटनास्थल के आसपास सक्रिय थे। जांच एजेंसियां इनके मालिकों की तलाश में जुट गई हैं। इन्हीं नंबरों से शहर संवेदनशील क्षेत्रों के 22 मोबाइल नंबरों से बातचीत के साथ ही व्हाट्सएप पर भी भेज गए। इस कारण इन 22 नंबरों के मालिकों को भी सुरक्षा एजेंसियां ट्रेस करने में जुटी हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी रही डॉ. शाहीन सईद और उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी का नाम सामने आने के बाद से एटीएस, एनआईए, आईबी समेत अन्य जांच एजेंसियों की नजर कानपुर पर है। यहां के संवेदनशील लोगों के साथ ही आरोपियों के मददगारों की छानबीन की जा रही है। जांच एजेंसियों को विस्फोट से 25 दिन पहले शाहीन के कानपुर में होने का इनपुट मिला था] जिसके बाद से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:15 IST
UP: दिल्ली धमाके से पहले लाल किले के पास सक्रिय थे कानपुर के सात मोबाइल, CCTV फुटेज में शाहीन की पुष्टि नहीं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DrSaheenSyed #DrArif #DelhiBlastNews #SubahSamachar
