Mandla News: मंडला-डिंडोरी में कड़ाके की सर्दी, सुबह से शाम तक छाई धुंध, अभी और गिरेगा तापमान
मंडला और डिंडोरी जिलों में मौसम अचानक बदल गया है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई ठंड ने शनिवार की सुबह हालात और कठोर कर दिए। दोनों जिलों में भोर से ही घना कोहरा पसरा रहा, जिससे पूरे दिन ठंडक का असर अधिक महसूस हुआ। कई कस्बों में दृश्यता इतनी कम थी कि लोग सावधानी के साथ ही घरों से निकलते दिखाई दिए। मंडला शहर और आसपास के इलाकों में सुबह छह बजे के बाद भी धुंध की परत जमी रही। ग्रामीण इलाकों में तापमान और ज्यादा गिरने से लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। डिंडोरी में भी गाड़ासरई, बजाग, करंजिया और शाहपुर क्षेत्रों में कोहरा लंबे समय तक टिका रहा। मौसम विभाग ने बताया कि नमी का स्तर बढ़ने और हवा की गति धीमी होने के कारण धुंध का प्रभाव लगातार बना हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह की ठिठुरन काफी महसूस हुई। कई अभिभावकों ने बच्चों को अतिरिक्त ऊनी कपड़े पहनाकर भेजा। दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी रास्तों में धुंध के कारण ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी। शहर की सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ा, खासकर ग्रामीण संपर्क मार्गों पर। ये भी पढ़ें-उत्तर से आई ठंडी हवाओं ने एमपीमें बढ़ाई ठिठुरन, न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज बाजारों में सर्दी से जुड़े सामानों की मांग बढ़ गई है। स्वेटर, मफलर, टोपी और गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या ज्यादा रही। दुकानदारों का कहना है कि एक ही दिन में बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला। चाय और नाश्ते की दुकानों पर भी सुबह से भीड़ जुटी रही। स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी, खांसी और सांस की तकलीफ से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह और रात बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों को ठंड से बचाएं। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और कोहरे में वाहन धीमी गति में चलाने की अपील की है। फिलहाल मंडला और डिंडोरी दोनों जिलों में ठंड और कोहरे का असर बना हुआ है, और लोगों को अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठिठुरन झेलनी पड़ सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 08:33 IST
Mandla News: मंडला-डिंडोरी में कड़ाके की सर्दी, सुबह से शाम तक छाई धुंध, अभी और गिरेगा तापमान #CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #DenseFog #DropInTemperature #MeteorologicalDepartment #DemandForWarmClothes #HealthCenters #AdministrationWarning #ColdWeatherInMandlaAndDindori. #SubahSamachar
