UP: शंकराचार्य ने किया तंज, बोले- जो लोग धर्म को बांट रहे वे कालनेमि, राक्षसों जैसा काम कर रहे कुछ संत
UP News: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बृहस्पतिवार को केदार घाट स्थित श्रीविद्या मठ में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें कालनेमि कहा गया, लेकिन जब उन्होंने प्रमाण मांगा तो कोई सिद्ध नहीं कर सका। आज के समय में यह साफ दिख रहा है कि कालनेमि कौन है। जो लोग धर्म को बांट रहे हैं, उनका चोला साधु-संतों का है लेकिन काम राक्षसों जैसा है, जो गाय, ब्राह्मण और देवताओं को नुकसान पहुंचाता है। शंकराचार्य ने कहा कि मौजूदा सरकार की भाषा न्यायिक नहीं रह गई है। जो सरकार बटुकों और बुजुर्गों पर लाठी चला सकती है, वह साधु-संतों की सरकार नहीं हो सकती। आज स्थिति यह है कि देश गोवंश के निर्यात में दूसरे स्थान पर खड़ा है। जो स्वयं को संत बताता है, वह यह सिद्ध करे कि उसका कौन सा कार्य वास्तव में साधु-संतों वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 23:04 IST
UP: शंकराचार्य ने किया तंज, बोले- जो लोग धर्म को बांट रहे वे कालनेमि, राक्षसों जैसा काम कर रहे कुछ संत #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
