UP : पूजा की मौत के मामले में नया खुलासा, प्रेमी के प्रति प्यार देख मंगेतर ने जताई थी मेरठ ड्रम कांड की आशंका

बलिया के नगरा थाना के सरयां गुलाब राय निवासी पूजा चौहान की मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मंगेतर रामदुलार को पूजा और उसके गांव के निवासी एक सैन्यकर्मी के बीच प्रेम संबंध की जानकारी थी। उसने पूजा पर प्रेमी को छोड़ने का दबाव बनाया। पुलिस के अनुसार फोन पर पूजा ने शादी के बाद भी प्रेमी को न छोड़ने की बात कही थी। इस पर रामदुलार ने मेरठ के चर्चित मुस्कन ड्रम हत्याकांड जैसी आशंका जताई थी। अनहोनी के डर से रामदुलार ने पूजा का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : पूजा की मौत के मामले में नया खुलासा, प्रेमी के प्रति प्यार देख मंगेतर ने जताई थी मेरठ ड्रम कांड की आशंका #CityStates #Varanasi #Ballia #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar