Health: सर्दी के मौसम में बढ़ रहा साइनासाइटिस संक्रमण, ये लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

बरेली में लुढ़कता पारा सेहत पर भारी पड़ने लगा है। बुखार और सांस के रोगियों समेत साइनासाइटिस संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जिला अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों की सीटी स्कैन जांच में साइनस के बढ़ने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने सर्दियों में सेहत के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। पुराना शहर निवासी 16 वर्षीय कैफ को पिछले 20 दिनों से सर्दी, खांसी, नजला की समस्या थी। जिला अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एलके सक्सेना को दिखाया। उन्होंने दवाएं दीं पर प्रभावी न होने पर सीटी स्कैन कराने का सुझाव दिया। बिहारीपुर निवासी 52 वर्षीय ओम प्रकाश करीब तीन माह से गले में संक्रमण, माथा और आंखों में दर्द रहता था। दवा से लाभ न मिलने पर डॉ. राहुल बाजपेई ने सीटी जांच के लिए लिखा। यह भी पढ़ें-UP News:बरेली में करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी कन्हैया गुलाटी पर कसा कानूनी शिकंजा, दो और रिपोर्ट दर्ज खुर्रम गौटिया निवासी 18 वर्षीय नीलम को तीन सौ बेड अस्पताल की फिजिशियन डॉ. ऊरूज ने सीटी स्कैन जांच का परामर्श दिया था। तीनों की जांच में साइनासाइटिस की पुष्टि हुई। यूनिट प्रभारी डॉ. शमसुल के मुताबिक पिछले वर्ष दिसंबर और जनवरी में ही साइनस की आशंका पर सीटी स्कैन जांच के लिए लोग पहुंचे, लेकिन इस साल अक्तूबर के आखिर सप्ताह से ही जांच के लिए मरीज पहुंचने लगे। साइनासाटिस की पुष्टि हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health: सर्दी के मौसम में बढ़ रहा साइनासाइटिस संक्रमण, ये लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SinusitisSymptoms #Sinusitis #Health #SubahSamachar