सिरमौर: पंचायत प्रधान पर महात्मा के केश काटने का आरोप, साधू समाज में आक्रोश
हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के उपमंडल की संगड़ाह पंचायत के ग्राम सियूं में प्रधान पर मंदिर में रह रहे एक महात्मा के दाढ़ी और जटाएं जबरन काटने तथा मारपीट करने के आरोप लगे हैं। वहीं, एक महिला ने महात्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महात्मा प्रवेश गिरि ने बताया कि वह लंबे समय से ठाकुरद्वारा मंदिर आश्रम में रह रहे थे, जहां से करीब चार वर्ष पहले पंचायत के कार्यवाहक प्रधान ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। इसके बाद लगनू गांव के ग्रामीणों ने उन्हें मांड बाग आश्रम में आश्रय दिया, लेकिन कथित तौर पर प्रधान का उत्पीड़न नहीं रुका। उनका आरोप है कि प्रधान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मारपीट की और उनकी दाढ़ी और जटाएं काट दीं। इससे उन्हें गहरी मानसिक पीड़ा पहुंची। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस थाना संगड़ाह में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:30 IST
सिरमौर: पंचायत प्रधान पर महात्मा के केश काटने का आरोप, साधू समाज में आक्रोश #CityStates #Shimla #Sirmour #SirmaurNews #SubahSamachar
