जालंधर में भारी बरसात से बिगड़े हालात: कई इलाके जलमग्न, दमोरिया पुल डूबा; प्राइवेट बस पानी में फंसी

जालंधर में भारी बरसात से हालात बिगड़ गए हैं।भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और दामोरिया पुल पूरी तरह से डूब गया है। दमोरिया पुल के नीचे पानी में एक प्राइवेट बस फंस गई। हालांकि गनीमत रही कि बस में कोई सवारियां नहीं थी। मालिक बस को बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। वहीं सेंट्रल टाउन के अली पुली चौक में स्थानीय लोगों ने शहर की जलमग्न होने पर नेताओं के लिए पानी में ही कुर्सी डाल दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जालंधर में भारी बरसात से बिगड़े हालात: कई इलाके जलमग्न, दमोरिया पुल डूबा; प्राइवेट बस पानी में फंसी #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #HeavyRainInJalandhar #DamoriaBridgeSubmerged #SubahSamachar