Pauri News: बिशल्ड में जानवर से छह बकरियां मार डालीं
पाबौ। जनपद के विकासखंड पाबौ के बिशल्ड गांव निवासी राजपाल सिंह नेगी की गोशाला में घुसकर एक अज्ञात जानवर ने बृहस्पतिवार देर रात छह बकरियों को मार डाला। सुबह जब राजपाल सिंह नेगी गोशाला पहुंचे, तो दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर सभी छह बकरियां मृत पड़ी थीं। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अब अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। जिला पंचायत सदस्य भरत रावत और विमल नेगी ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:32 IST
Pauri News: बिशल्ड में जानवर से छह बकरियां मार डालीं #SixGoatsKilledByAnimalInBisheld #SubahSamachar