Uttarakhand: दून एयरपोर्ट पर स्नेह राणा का ढोल नगाड़ों से स्वागत, सीएम और प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात

भारत के महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पहुंची ऑल राउंडर स्नेहराणा का देहरादून एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। स्नेहराणा सनौला, देहरादून की रहने वाली हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर स्नेहा राणा ने देहरादून एयरपोर्ट पर कहा कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत से विश्व कप जीत पाए हैं। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी टीम के साथउन्होंने मुलाकात की है। उनके साथ काफी अच्छा अनुभव उनकारहा है। उन्होंनेटीम का हौसलाबढ़ाया। वहीं राज्य स्थापना दिवस पर वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिल सकती हैं। ये भी पढ़ेंउत्तराखंड रजत जयंती समारोह:कल दून में ढाई घंटे रुकेंगे पीएम, कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और उनकी भाभी ऋचा राणा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए स्नेहा राणा ने काफी तैयारी की थी। कुछ समय पहले स्नेहाकोचोट भी लगी थी। लेकिन इस चोट से उभर कर उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। और पूरे विश्व में देहरादून और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: दून एयरपोर्ट पर स्नेह राणा का ढोल नगाड़ों से स्वागत, सीएम और प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #SnehRana #SnehaRana #UttarakhandNews #SubahSamachar