Himachal Snowfall: बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, चंबा में 793 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, अंधेरे में डूबे सैंकड़ों
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 262 सड़कें अवरुद्ध हैं। रोहतांग दर्रा नेशनल हाईवे-03, जलोड़ी दर्रा नेशनल हाईवे-305 और ग्रांफू से लोसर नेशनल हाईवे-505 पूरी तरह अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 139 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 92, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 13, मंडी में सराज उपमंडल में 3 और शिमला में चौपाल और डोडरा क्वार उपमंडल की 13 सड़कें अवरुद्ध हैं। प्रदेश भर में 889 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी, भटियात उपमंडलों में 793 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 95 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। वहीं 29 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित है। चंबा जिले के तीसा, सलूणी और भरमौर उपमंडल में 27 और लाहौल,उदयपुर में एक-एक जलापूर्ति योजना प्रभावित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 13:45 IST
Himachal Snowfall: बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, चंबा में 793 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, अंधेरे में डूबे सैंकड़ों #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #AtalTunnel #Snowfall #Weather #SubahSamachar