Mandi News: बर्फबारी से बरोट सड़क पर बढ़ी फिसलन
जोगिंद्रनगर(मंडी)। चौहारघाटी में शुक्रवार को बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन बरोट सड़क पर फिसलन बढ़ी गई है। बर्फबारी से उत्साहित पर्यटकों की अधिक आवाजाही को देखते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी, एसडीएम संजीत सिंह ने ऐहतियात बरतने का आह्वान किया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और दमकल विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से शीतलहर भी बढ़ गई है। लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जोगिंद्रनगर में ठंड बढ़ते ही शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। शुक्रवार को राजकीय बाल, कन्या समेत उपमंडल के अधिकांश स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में करीब 30 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली। आदर्श कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए हीटर की व्यवस्था पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश और धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी आम दिनों की तुलना में बेहद कम रही।बिना प्रशिक्षण लौटे खिलाड़ीमंडी जिला के जोगिंद्रनगर में बारिश के खलल से एथलेटिक्स सेंटर में खिलाड़ी भी बिना प्रशिक्षण लौट आए। यहां पर सौ से अधिक खिलाड़ियों को भारतीय सेना और राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। वीरवार देर रात से शुक्रवार देर शाम तक जारी रही बारिश से खेल मैदान में फिसलन बढ़ जाने से खेल गतिविधियां ठप रहीं। एथलेटिक कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि खराब मौसम के चलते खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर रोक लगानी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
Mandi News: बर्फबारी से बरोट सड़क पर बढ़ी फिसलन #Snowfall #SubahSamachar