Mandi News: सराज और चौहारघाटी बर्फबारी से गुलजार, सड़कों पर यातायात प्रभावित
थुनाग (मंडी)। मंडी जिला की चौहारघाटी, सराज और नाचन के ऊपरी क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है। निचले क्षेत्रों में बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से कुछ सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है तो कई स्थानों पर बिजली और पानी की सेवाएं हांफी हैं। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माता शिकारी और शैटाधार के अलावा स्पैहणीधार, रायगढ़, बागाचनोगी, देयजी, पंतुंगासीगढ़, मगरूगला, भुलाह, चिउणी चेत, थाना, डाहर, खाटू खनेर आदि क्षेत्रों में बर्फबारी से यातायात बाधित हुआ है। बरोट-झटिंगरी सड़क पहले से ही बाधित चल रही है। माता शिकारी में एक फीट बर्फबारी और शैटाधार में 3 से 5 इंच, जंजैहली में दो इंच, भुलाह में चार इंच हिमपात होने की सूचना है। वहीं बारिश और बर्फबारी से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। सेब के बागीचों के लिए मौसम का यह मिजाज संजीवनी से कम नहीं। चिलिंग ऑवर पूरे होने की आस किसानों और बागवानों को जगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:47 IST
Mandi News: सराज और चौहारघाटी बर्फबारी से गुलजार, सड़कों पर यातायात प्रभावित #Snowfall #SubahSamachar