Kullu News: बर्फबारी से 115 सड़कें बंद, लाहौल-स्पीति में थमी जिंदगी की रफ्तार
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति जिला में तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में जिंदगी की रफ्तार थम गई है। कड़ाके की ठंड से लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हैं। हालांकि, बर्फबारी के बावजूद बिजली और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। जिला आपदा प्रबंधन ने बर्फबारी को देखते हुए जिले की सभी सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी के बाद लोनिवि के 177 संपर्क मार्ग में से लगभग 20 सड़कों पर छोटे वाहनों की आवाजाही होती रही। इन मार्गों पर कम बर्फबारी हुई है। जलशक्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लाहौल में विभाग के कुल 408 नलकों में से एकमात्र जोबरंग पंचायत की नल जम गया है। बिजली के सभी 176 ट्रांसफार्मरों में बिजली की सप्लाई नियमित रूप से चलती रही। हालांकि, जिला मुख्यालय केलांग में बिजली की लुकाछिपी का दौर चलता रहा। वहीं लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल उदयपुर के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने बताया कि लाहौल में उनके अधीन 134 संपर्क सड़क है। इसमें 115 मार्ग अभी बंद है। जबकि स्पीति उपमंडल में करीब 42 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं।उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने लोगों से अपील की है कि वह बर्फ को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:42 IST
Kullu News: बर्फबारी से 115 सड़कें बंद, लाहौल-स्पीति में थमी जिंदगी की रफ्तार #Lahaul-Spiti #SnowfallLahaul-Spiti #RoadClosedLahaul-Spiti #SubahSamachar