Aligarh News: मुकदमा दर्ज न करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, एसएसपी ने गभाना एसओ को किया निलंबित
अलीगढ़ के गभाना स्थित नगौला पैराई में तीन दिन पहले हुई मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज न करना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। बुधवार देर शाम कस्बे में गश्त के लिए पहुंचे एसएसपी से पीड़ितने इसकी शिकायत कर दी। इस पर एसएसपी ने तत्काल एसओ विनय कुमार को निलंबित कर दिया। साथ में सीओ को निर्देशित कर मुकदमा भी दर्ज कराया। बुधवार देर शाम एसएसपी नीरज जादौन कस्बा गभाना में पैदल गश्त के लिए पहुंचे थे। जब वह तहसील की ओर से पुलिसकर्मियों व सीओ संग थाने की ओर आ रहे थे। तभी गांव नगौला पैराई का व्यक्ति उनके सामने आकर खड़ा हो गया। उसने बताया कि 13 अक्तूबर को उसके भाई को पीटा गया। हमला किया गया। मामले में थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी कराया लेकिन तहरीर दिए जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। यह सुन एसएसपी भड़क गए। उन्होंने तत्काल एसओ विनय कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बाद में सीओ संजीव तोमर को मुकदमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। देर रात पुलिस प्रवक्ता की ओर से निलंबन आदेश जारी होने की पुष्टि की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:31 IST
Aligarh News: मुकदमा दर्ज न करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, एसएसपी ने गभाना एसओ को किया निलंबित #CityStates #Aligarh #GabhanaAligarh #SoSuspension #CaseFile #AligarhNews #AligarhCrimeNews #SubahSamachar