Digital India: सोशल मीडिया बन रहा आत्मनिर्भरता और पहचान का जरिया, नई पीढ़ी के लिए बन रहे रोजगार के अवसर
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही नहीं रहा, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और पहचान का भी जरिया बनता जा रहा है। पहले जहां लोग सोशल मीडिया को समय बिताने का साधन मानते थे, वहीं अब यह लोगों के लिए आर्थिक सहायता का मजबूत हथियार बन कर उभर रहा है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पलक गुप्ता स्वयं का ऑनलाइन व्यापार कर रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती के साथ-साथ पहचान भी मिली। इसके अलावा कई महिलाएं अपने घरेलू हुनर को सोशल मीडिया के साथ साझा कर एक मजबूत उद्यमी बन रही हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म अब नई पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसर लेकर आ रहे हैं। घर बैठे युवा, महिलाएं, पुरुष व बच्चे और बुजुर्ग अपने हुनर व प्रतिभा से कमाई करने के साथ बड़े स्तर पर पहचान भी बना रहे हैं। ऑनलाइन व्यापार कर बना रहीं अपने बनाएं उत्पादों की पहचान सेक्टर-13 की रहने वाली पलक गुप्ता पिछले तीन साल से स्वयं के उत्पाद बनाकर इंस्टाग्राम व फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेच रही हैं। उन्होंने बताया कि वह शुरू से स्वयं का रोजगार करना चाहती थी। वह शौक के तौर पर हैंडीक्राफ्ट, कस्टमाइज्ड उत्पाद और एंब्रॉयडरी के सामान बनाया करती थी। बहन ने सलाह दी कि वह अपने उत्पादों का प्रस्तुतीकरण सोशल मीडिया पर कर सकती है। इसके बाद उन्होंने स्वयं की प्रोफाइल बनाकर उत्पादों को बेचना शुरू किया। वर्तमान में कई ऑर्डर आते हैं, जिन्हें स्वयं बनाकर बेचती है। खाना बनाने की कला को दिखाने के लिए शुरू किया यूट्यूब चैनल मॉडल टाउन की रहने वाली सरोज शर्मा पिछले 11 साल से यूट्यूब पर खाने की कक्षा देती हैं। उन्होंने बताया कि वह 33 साल से स्वादिष्ट व्यंजन का प्रशिक्षण केंद्र चला रही हैं लेकिन जब सोशल मीडिया का पता चला तो उन्होंने स्वयं का चैनल बनाकर लोगों के साथ अपनी प्रतिभा साझा की। आज कई महिलाएं व युवतियां चैनल से जुड़कर खाना बनाना सीख रही हैं। वह सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि घरेलू महिलाएं भी सोशल मीडिया से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 08:45 IST
Digital India: सोशल मीडिया बन रहा आत्मनिर्भरता और पहचान का जरिया, नई पीढ़ी के लिए बन रहे रोजगार के अवसर #CityStates #Karnal #Haryana #SubahSamachar
