Ballia News: बिना बिजली कनेक्शन वाले स्कूलों में लगाए जाएंगे सोलर प्लांट
बलिया। जनपद के विद्युत विहीन स्कूलों में सौर ऊर्जा से प्रकाश और पंखों की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इन स्कूलों के छात्रों को आरओ का शुद्ध पानी मिलेगा। संसाधन मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग रोडमैप बनाने में जुटा है।जिले में अभी तक 180 परिषदीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। कनेक्शन न होने से छात्र-छात्राओं को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्कूलों को संसाधन संपन्न बनाने के लिए पहले चरण में विद्युत व्यवस्था मजबूत की जाएगी। इसके लिए, बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 स्कूलों का चयन कर सोलर प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है। इनमें प्रकाश, पंखे, सबमर्सिबल पंप, पानी की टंकी के साथ पीने के पानी के लिए ढाई सौ लीटर टंकी आदि की व्यवस्था होगी। जल्द ही इन स्कूलों में काम शुरू हो जाएगा। नए सत्र में यह स्कूल संसाधन से युक्त हो जाएंगे। डीसी निर्माण सत्येंद्र राय ने बताया कि स्कूलों के कायाकल्प के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि इन स्कूलों को संसाधनयुक्त बनाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:49 IST
Ballia News: बिना बिजली कनेक्शन वाले स्कूलों में लगाए जाएंगे सोलर प्लांट #BalliaNews #SubahSamachar