बुलंदशहर में दबंगई: क्लीनिक में घुस दनादन मारे थप्पड़ ही थप्पड़ और घूंसे, युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दबंगों की दादागिरी देखने को मिली। जहां एक क्लीनिक में घुसकर एक युवक को जमकर पीटा है। यह घटना डॉक्टर के क्लीनिक में हुई है। जहां कुछ दबंगों ने युवक मन्नान की जमकर पिटाई कर दी। आधा दर्जन से अधिक दबंगों की सह के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर युवक से दूसरे युवक की पिटाई कर रहे हैं। क्लीनिक में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो गुलावठी के पुराना बाजार में स्थित अल सेहत क्लिनिक का बताया जा रहा है। पूरा मामला थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:09 IST
बुलंदशहर में दबंगई: क्लीनिक में घुस दनादन मारे थप्पड़ ही थप्पड़ और घूंसे, युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahr #UpNewsToday #SubahSamachar