Dehradun News: बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या करने का लगाया आरोप
- राजस्व पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच नियमित पुलिस को हस्तांतरित संवाद न्यूज एजेंसीचकराता। तहसील क्षेत्र की मशक ग्राम पंचायत निवासी परशुराम ने हरटाड़ निवासी नोताराम पर 10 जनवरी को उनके पिता मदी को दो गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि कुछ गांव वालों के साथ मिलकर उनके पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। घटना की जांच नियमित पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई है। नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल ने बताया कि सोमवार को शिकायतकर्ता कार्यालय आए। उन्होंने बताया कि घटना के दिन शाम करीब 4 बजे उनके पिता खरोड़ा से छानी कुमरावा की ओर लौट रहे थे। वह मोबाइल से अपनी बेटी अनीता से बातचीत कर रहे थे, तभी रास्ते में नोताराम ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली पिता के पैर में लगी, दूसरी गोली सीधे सीने में मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह वर्तमान में देहरादून में निवास करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर वह 11 जनवरी को देहरादून से गांव पहुंचे। परिजनों के अनुसार, उसी दिन सुबह करीब 10 बजे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोप है कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बिना पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। उनके पिता की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच अत्यंत आवश्यक है। यह एक गंभीर मामला है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मामले की विवेचना पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया था। जांच पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:39 IST
Dehradun News: बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या करने का लगाया आरोप #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
