चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में बेटे ने की मां की ह*त्या, सोनीपत से गिरफ्तार

चंडीगढ़ सेक्टर 40 में दीपावली की सुबह हत्या से सनसनी फैल गई। यहां एक युवक ने अपनी मां का गला काट दिया। मृतका की पहचान सुशीला नेगी के ताैर पर हुई है। आरोपी मृतका का छोटा बेटा रवींद्र उर्फ रवि है। रवि यूनिवर्सिटी में काम करता है और मानसिक ताैर पर परेशान बताया जा रहा है। पुलिस माैके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी को गिरफ्तार करके चंडीगढ़ लेकर आ रही है। घटना से पहले घर में मां ने कई दिनों तक पूजा अर्चना की थी। पड़ोसी पुलकित ने बताया मृतक की मां ने बेटे के ठीक होने की कामना से घर पर पूजा करवाई थी।पुलकित ने घटना के बारे में बताया कि सुबह घर के पास अचानक चीख-पुकार व शोर हुआ। वह तुरंत अपनी ओर से घरो की तरफ पहुंचे तो देखा कि बाहर तक खून बिखरा हुआ है। आरोपी मौके से एक बैग लेकर कार में बैठकर फरार हो गया। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी खून से लथपथ भागता हुआ कैद हो जी। पुलिस आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में बेटे ने की मां की ह*त्या, सोनीपत से गिरफ्तार #CityStates #Chandigarh #MurderInChandigarh #ChandigarhPolice #ChandigarhCrime #ChandigarhCrimeNewsInHindi #LatestChandigarhCrimeNewsInHindi #ChandigarhCrimeNews #PunjabNewsInHindi #PunjabCrimeNewsToday #कलयुगीबेटेनेमांकाकत्लकरदिया #SubahSamachar