Auraiya News: डेढ़ घंटे एसपी ने की पड़ताल, हाथ नहीं लगा कुछ खास

बिधूना/रुरुगंज। सराफ से हुई सोना-चांदी लूट मामले में गुरुवार को एसपी चारु निगम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। हालांकि, अब लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। कुदरकोट निवासी सराफ उपेंद्र उर्फ लल्ली बुधवार शाम को बरौना कला बाजार मेें अपनी ज्वैलर्स की दुकान बंदकर मित्र डॉ. नेत्रपाल के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी राजपुर-बल्लपुर के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे की बट मारकर 13 हजार रुपये, 150 ग्राम सोना व एक किलो चांदी लूट लिया था। डॉ. नेत्रपाल से उसका मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले थे। पुलिस ने बुधवार रात तक बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। एसपी ने सराफ उपेंद्र से पूछताछ की। पूछताछ के बाद वह घटना स्थल पर पहुंची और सराफ की दुकान भी गईं। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में सराफ से कई बिंदुओं पर जानकारी ली गई है। बताए गए हुलिये के मुताबिक बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है। राजपुर-बल्लपुर के बीच खेत खलियान हैं। मार्ग पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। सराफ के मुताबिक लुटेरे लूट करने के बाद ऐरवाकटरा की तरफ भागे थे। उस रास्ते में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SP Police Loot Auraiya Surag



Auraiya News: डेढ़ घंटे एसपी ने की पड़ताल, हाथ नहीं लगा कुछ खास #SP #Police #Loot #Auraiya #Surag #SubahSamachar