UP: असद का एनकाउंटर...इस पुलिस टीम के नाम से थर्राते हैं कुख्यात, अब तक 4 इनामी बदमाश किए ढेर; 41 पहुंचाए जेल

मथुरा में इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर करने और सलाखों के पीछे पहुंचाने की पटकथा फरवरी साल 2023 में लिखी गई थी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अपने भरोसेमंद तेज तर्रार दरोगा और सिपाहियों की एक टीम गठित की। इस टीम को नाम दिया स्पेशल टास्क टीम (रिवार्डी)। अब तक 41 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार और चार इनामी बदमाशों को ढेर करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: असद का एनकाउंटर...इस पुलिस टीम के नाम से थर्राते हैं कुख्यात, अब तक 4 इनामी बदमाश किए ढेर; 41 पहुंचाए जेल #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #UpPolice #AsadEncounter #SpecialTaskTeam #SubahSamachar