Sports News: बास्केटबॉल...श्रेयांश के आठ और सोनम के नाै बास्केट से दोनों वर्गों में राजर्षि क्लब बना चैंपियन
Sports News in Hindi: काशी सांसद खेलकूद स्पर्धा के सीनियर वर्ग का मुकाबला वरुणा स्थित स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेला गया। इसमें यूपी कॉलेज का राजर्षि क्लब दोनों वर्गों में विजेता बनी। पुरुष वर्ग में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्रेयांश राज सिंह ने अकेले आठ बास्केट जबकि महिला वर्ग में सोनम ने 11 बास्केट कर टीम को सिगरा स्टेडियम पर बड़ी जीत दिलाई। प्रतियोगिता में सिगरा स्टेडियम की बास्केटबॉल टीम यूपी कॉलेज की बालिका टीम के खिलाफ तीन अंक ही स्कोर कर सकी जबकि यूपी कॉलेज की टीम ने 21 अंक स्कोर किए। यूपी कॉलेज की ओर से सोनम 9 और पूनम 2 बास्केट करने में कामयाब रहीं। वाराणसी जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि पुरुष वर्ग का मुकाबला यूपी कॉलेज की दो टीमों के बीच हुआ। इसमें राजर्षि क्लब-ए की टीम राजर्षि क्लब की बी टीम को 35-27 से हराया। यूपी कॉलेज के यशराज, श्रेयांश राज सिंह, नलिन सिंह और अमित यादव ने स्कोर किया। उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:34 IST
Sports News: बास्केटबॉल...श्रेयांश के आठ और सोनम के नाै बास्केट से दोनों वर्गों में राजर्षि क्लब बना चैंपियन #CityStates #Varanasi #SportsNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
