Bareilly News: बहेड़ी के दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित, सांप्रदायिक विवाद की जानकारी छिपाने पर हुई कार्रवाई
बरेली के बहेड़ी में सांप्रदायिक विवाद होने की जानकारी छिपाने, चोरी के आरोपियों को बचाने व बिना बताए ड्यूटी से गायब होने के मामले में जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। होली के दिन बहेड़ी के राजू नगला गांव में हर वर्ष सामूहिक जुलूस का आयोजन होता है। 14 मार्च को होली जुलूस निकाला जा रहा था, इसे गांव के मुख्य चौराहे के पास कुछ लोगों ने रोक दिया। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में मामूली मारपीट और पथराव भी हुआ था। इस पूरी घटना को दरोगा छिपाए रहा। 17 मार्च को बहेड़ी के नैनीताल रोड पर आधी रात के समय राजू नगला के दिनेश व दीपक को चोरी करते रंगे हाथों दरोगा ने गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। ये भी पढ़ें-Bareilly:दूसरे समुदाय के युवक पर जिस लड़की के अपहरण का आरोप वह खुद पहुंची थाने, पुलिस से कही ये बात 18 मार्च को इंस्पेक्टर संजय तोमर की अनुपस्थिति में दरोगा राहुल कुमार ने दोनों अभियुक्तों से सांठगांठ कर दिनेश को पुराने गैर जमानती वारंट में दाखिल किया व दीपक का शांति भंग में चालान कर दिया, जबकि दीपक पर पूर्व में चोरी के आठ मुकदमे दर्ज थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:09 IST
Bareilly News: बहेड़ी के दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित, सांप्रदायिक विवाद की जानकारी छिपाने पर हुई कार्रवाई #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Inspector #Police #SubahSamachar