Uttarakhand: दिव्यांग पेंशनरों को प्रदेश मंत्रिमंडल ने दी बड़ी राहत, कैबिनेट में रखा गया ये प्रस्ताव हुआ पास
समाज कल्याण विभाग के तहत पात्र दिव्यांग पेंशनरों को प्रदेश मंत्रिमंडल ने बड़ी राहत दी है। अभी तक दिव्यांग पेंशनर अपने पुत्र या पौत्र के बालिग (20 वर्ष) के हो जाने पर पेंशन के लाभ से वंचित हो जाते थे। दिव्यांग संगठनों की ओर से भी विभाग को पेंशन बंद न करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। विभाग ने बुधवार को कैबिनेट के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि दिव्यांग पेंशनरों को उनके पुत्र या पौत्र के बालिग होने पर भी पेंशन मिलना जारी रहेगा। कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के 85866 दिव्यांग पेंशनरों को लाभ मिलेगा। ये भी पढ़ेंUttarakhand Weather:भारी बारिश का अलर्ट; मलबा आने से प्रदेश की 87 सड़कें बंद, आने वाले दिनों का जानें हाल राज्य में सबसे अधिक दिव्यांग हरिद्वार जिले में 13028 है। देहरादून में 11367 और ऊधम सिंह नगर में 12177 है। इसके अलावा अल्मोड़ा 7133, बागेश्वर 3095, चमोली 3523, चंपावत2662, नैनीताल 6330, पौड़ी गढ़वाल 7116, पिथौरागढ़ 3670, रुद्रप्रयाग 2412, टिहरी गढ़वाल 8391 व उत्तरकाशी में 4567 पेंशनर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 12:37 IST
Uttarakhand: दिव्यांग पेंशनरों को प्रदेश मंत्रिमंडल ने दी बड़ी राहत, कैबिनेट में रखा गया ये प्रस्ताव हुआ पास #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DisabledPensioners #UttarakhandNews #OcialWelfareDepartment #SubahSamachar