UP: नौकरी छोड़ ठगी करने लगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ढाई हजार लोगों को बनाया शिकार, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बरेली की पॉश कॉलोनी राजेंद्रनगर का रहने वाला कंप्यूटर इंजीनियर जयवीर नोएडा की आईटी कंपनी की नौकरी छोड़कर ठगी के धंधे में उतर गया। आधार कार्ड में संशोधन संबंधी सॉफ्टवेयर विकसित करने का दावा कर कई प्रदेशों के ढाई हजार खरीदारों से ठगी कर ली। शिकायत पर सक्रिय हुई बरेली एसटीएफ खरीदार बनकर उसके पास पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि कंप्यूटर साइंस से बीटेक जयवीर गंगवार आईटी प्रोफेशनल होने के साथ ही संपन्न परिवार का है। नोएडा में उसका मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़ घर आ गया। यहां उसने फर्जी सॉफ्टवेयर तैयार करने का ड्रामा रचा। इससे आधार कार्ड में संशोधन का दावा कर सोशल मीडिया पर विज्ञापन साझा किया। इस पर उप्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली व गुजरात समेत कई प्रदेशों के ढाई हजार लोगों ने उससे संपर्क साधा। यह भी पढ़ें-'..अंजाम भुगतना होगा':मिक्सी ठीक कराने गई युवती पर फिदा हुआ राईयान, धर्म बदलने और निकाह न करने पर पीटा; Video
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:17 IST
UP: नौकरी छोड़ ठगी करने लगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ढाई हजार लोगों को बनाया शिकार, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SoftwareEngineer #CyberFraud #Fraud #Crime #SubahSamachar