ध्वजारोहण समारोह: अयोध्या में लागू सख्त ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री व स्थानीय लोग झेल रहे परेशानी; जानें व्यवस्था
रामनगरी अयोध्या स्थित राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सोमवार से शहर में सख्त ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईवे से अंदर आने वाले लगभग सभी मार्गों को सुबह से ही सील कर दिया गया। इसके चलते शहर में आने-जाने वाले छात्रों, मरीजों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगहों पर वाहन चालकों और पुलिस के बीच नोकझोंक तक की नौबत आ गई। फिर भी पुलिस ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी उदया होते हुए हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया। रौनाही निवासी दीपक वर्मा, जो अपनी बीमार मां को जांच के लिए एक निजी अस्पताल लेकर आ रहे थे, हाईवे पर ही रोक दिए गए। उन्होंने बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी पुलिस ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। लोगों कोपरेशानी का सामना करना पड़ा इसी तरह साकेतपुरी की निवासी अंशिका श्रीवास्तव सोमवार को सरयू नदी के पास जा रही थी, लेकिन नया घाट के पास डाइवर्जन लागू होने के कारण उनका वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाया। डाइवर्जन के कारण हाईवे से शहर में प्रवेश पूरी तरह ठप होने से अयोध्या में लोगों कोपरेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर संवेदनशील मार्गों पर रोक लगाई गई है। आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा प्रयास किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:37 IST
ध्वजारोहण समारोह: अयोध्या में लागू सख्त ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री व स्थानीय लोग झेल रहे परेशानी; जानें व्यवस्था #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #CmYogiAyodhyaVisit #RamJanmabhoomiFlagHoisting #AyodhyaFlagHoistingLive #AyodhyaFlagHoistingCeremony #SubahSamachar
