Ballia: करंट लगने से छात्रनेता की मौत, रॉड से नाली की सफाई करते समय एचटी तार की चपेट में आए

बलिया स्थित मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के पूर्व महामंत्री एवं छात्रनेता मनन दुबे की शनिवार को गड़वा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने से छात्र नेता की मौत की खबर लगते ही जिला अस्पताल में शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई। मनन दुबे के निधन से सभी अवाक रह गए। गाजीपुर के अमवा गांव निवासी मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में महामंत्री रह चुके थे। इसके अलावा, वह समाजवादी पार्टी में भी विभिन्न पदों पर रह चुके थे। गड़वार रोड के निधरिया नई बस्ती स्थित अपने वर्तमान आवास पर मनन दुबे शनिवार सुबह छत पर लोहे के रॉड से नाली की सफाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे एचटी लाइन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। आसपास के लोग उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिला अस्पताल में उनके शव को पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सपा और छात्रनेताओं के साथ ही विभिन्न दलों के लोगों का तांता लगा रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia: करंट लगने से छात्रनेता की मौत, रॉड से नाली की सफाई करते समय एचटी तार की चपेट में आए #CityStates #Ballia #UttarPradesh #BalliaNews #BalliaNewsInHindi #BalliaNewsToday #SubahSamachar