Varanasi News: IIT BHU लिखा टी शर्ट पहने छात्र संग मारपीट, बेल्ट से किया हमला; घायल को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर

Varanasi News: आईआईटी बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के बीच की आग बुझ नहीं रही है। सप्ताह भर बाद गुरुवार को फिर से बवाल हो गया। विश्वनाथ मंदिर की ओर से आईआईटी बीएचयू लिखा टी शर्ट पहनकर जा रहे छात्रों पर बेल्ट से हमला किया गया। घायल छात्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि ये छात्र बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के पास स्थित आईआईटी के खनन इंजीनियरिंग विभाग से क्लास करके लौट रहे थे। तभी बीएचयू के कुछ छात्रों की इनके साथ बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बिड़ला के छात्र वहां पर मौजूद थे। बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के बीच रंजिश 10 दिन पुरानी है। हॉस्टल के सामने से गुजरने वाले आईआईटी के छात्रों के साथ आए दिन विवाद हो रहा है। वहीं,इस मामले को लेकर बीएचयू की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। करीब 10 दिन पहले ही जन्मदिन मना रहे बिड़ला के छात्रों ने आईआईटी के छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वहां पर 400 छात्र आईआईटी से दौड़ते हुए आए लेकिन मुंह बांध कर निकले बिड़ला के छात्रों और पुलिस ने दौड़ाकर लाठियां भाजीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: IIT BHU लिखा टी शर्ट पहने छात्र संग मारपीट, बेल्ट से किया हमला; घायल को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर #CityStates #Varanasi #IitBhuVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar