पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी : मनकोटिया
संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। सरकारी महाविद्यालय कोटला बेहड़ में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में कामगार बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह मनकोटिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजया कुमारी की उपस्थिति में उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, नशा मुक्ति, प्रदूषण और लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर प्राचार्य ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।मुख्य अतिथि मनकोटिया ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जसवां राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कॉलेज स्टाफ सदस्य व छात्र उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:17 IST
पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी : मनकोटिया #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar