Lucknow News: छात्राओं को प्रबंधन लेखाकार पाठ्यक्रम के बारे में दी जानकारी
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के बीकॉम छात्रों के लिए कॅरिअर जागरूकता और मार्गदर्शन के लिए सोमवार को संस्थान में व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रबंधन लेखाकार (सीएमए) कॉलेज की पूर्व छात्रा कविता तिवारी ने सीएमए पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, फीस आदि पर जानकारी दी।छात्राओं ने पाठ्यक्रम से संबंधित अपने डाउट्स और परीक्षा की तैयारी से संबधित सवाल-जवाब सेशन में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि यह सत्र उनके लिए फायदेमंद होगा जो लागत और प्रबंधन लेखांकन में करियर पर विचार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 17:54 IST
Lucknow News: छात्राओं को प्रबंधन लेखाकार पाठ्यक्रम के बारे में दी जानकारी #AmarUjala #SubahSamachar