Raja Mahendra Pratap Singh University: पहली बार कैंपस में पढ़ाई आज से, बीए-बएससी में सीटें खाली

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) कैंपस में पहली बार 1 सितंबर से पढ़ाई होगी। बीए में आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं। 30 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। 2024-25 शैक्षिक सत्र की पढ़ाई जेएन मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक निजी कॉलेज में हुई थी। विवि परिसर में पहली बार पढ़ाई शुरू हो रही है, जिसकी तैयारियां 31 अगस्त देर शाम तक पूर्ण कर ली गईं। विवि परिसर में 2025-26 शैक्षिक सत्र एमएससी के एग्रोनॉमी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्लांट जेनेटिक्स एवं प्लांट पैथोलॉजी की पढ़ाई होगी। इसके अलावा एमए राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, प्राचीन इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, रक्षा अध्ययन एवं शिक्षा शास्त्र, एम.कॉम, एलएलएम, बीए, बीएससी, बी.कॉम, और बीएससी (कृषि) की पढ़ाई होगी। मीडिया प्रभारी गगन प्रताप सिंह ने बताया कि बीए में 780 सीटें हैं, लेकिन 350 सीटों पर ही प्रवेश हो सके हैं। बीएससी में 480 सीटें हैं, जिनमें 340 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बी.कॉम में 60 सीटें और बीएससी (कृषि) 180 सीटें हैं। सभी सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raja Mahendra Pratap Singh University: पहली बार कैंपस में पढ़ाई आज से, बीए-बएससी में सीटें खाली #CityStates #Aligarh #Hathras #RajaMahendraPratapSinghUniversityAligarh #RmpsuAligarh #RmpsuCampusAdmission #AligarhNews #SubahSamachar