UP: रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा और सिपाही गए जेल, सीपी ने रिपोर्ट तलब की; केस में नाम हटाने को मांगे थे रुपये
Varanasi News: दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में दर्ज प्राथमिकी में नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपये की घूस मांगने और 20 हजार पर सौदा तय कर रिश्वत लेते समय गिरफ्तार काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा और सिपाही गौरव कुमार को एंटीकरप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अनिल कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए रिपोर्ट मांगी है। साथ ही अब तक तैनाती के दौरान किस तरह की कार्यशैली रही इसकी भी विभागीय जांच कराई जाएगी। इसके पूर्व बीएचयू चौकी पर तैनाती के दौरान भी शिवाकर मिश्रा का नाम कुछ मामलों में उछला था। बीएचयू के आईआईटी की एक छात्रा से जुड़े गंभीर मामले में जांच को प्रभावित करने और प्रकरण को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश के आरोप उन पर लगे थे। वहीं, बीएचयू के ही एक नामी प्रोफेसर के मामले में भी खूब इधर उधर किया था। बुधवार को गिरफ्तारी के दौरान सिगरा पुलिस का आरोपियों के बचाव में काशी विद्यापीठ चौकी पर पहुंचकर कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के मामले को भी पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 23:36 IST
UP: रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा और सिपाही गए जेल, सीपी ने रिपोर्ट तलब की; केस में नाम हटाने को मांगे थे रुपये #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
