Budaun News: बीस हजार रुपये रिश्वते लेते दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बदायूं में एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सहसवान कोतवाली में तैनात दरोगा कमलेश सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरोगा ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये घूस ली थी। उसकी शिकायत पर बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक दरोगा कमलेश सिंह किसी मामले के निस्तारण के नाम पर शिकायतकर्ता से रुपये की मांग कर रहा था। उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी, जिस पर टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दरोगा को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के लिए एंटी करप्शन टीम उसे बरेली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 14:53 IST
Budaun News: बीस हजार रुपये रिश्वते लेते दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई #CityStates #Budaun #UttarPradesh #Corruption #SubInspector #Bribe #AntiCorruption #SubahSamachar