Basti News: श्रद्धापूर्वक याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए ली गई शपथबच्चों ने जागरूकता के लिए बनाई मानव शृंखला संवाद न्यूज एजेंसीबस्ती। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। डीएम प्रियंका निरंजन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई। बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। नेताजी की जयंती डीएम बेगम खैर गर्ल्स इंटर काॅलेज गेट पर पहुंचकर जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर काॅलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, खैर इंटर कॉलेज, सक्सेरिया इंटर काॅलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के लगभग पांच हजार छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाई। लोगों ने शपथ लेते हुए सुरक्षित चलिए, सुरक्षित रहिए का संकल्प लिया। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि आज का दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीआईओएस डीएस यादव, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, प्रधानाचार्य हरीराम बंसल, मुस्लिमा खातून, शिक्षिका अंजुम परवीन, शबाना अंजुम, परवीन बानों, रीता देवी, शिक्षक संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम गिरीश कुमार झा ने किसान इंटर काॅलेज और जूनियर हाईस्कूल भानपुर व बैदौला के छात्रों ने रैैैली निकाल लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने सामान्य जनमानस और छात्रों के साथ मिलकर भानपुर कस्बा पड़ाव के मंदिर तिराहे पर मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, रामनगर ब्लाॅक मुख्यालय पर एडीओ आईएसबी सुनील कुमार दुबे व एडीओ पंचायत विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में लेखाकार अनिल कुमार ने सभी कर्मियों व ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।कायस्थ समाज ने मनाई जयंतीबस्ती। सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रस्ट पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने फव्वारा तिराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर दुर्गेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र मोहन वर्मा ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में सर्वेश श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, सर्वेश, पार्थ श्रीवास्तव, शिवनंदन श्रीवास्तव, डब्बू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।इधर, स्वामी दयानंद विद्यालय सुर्तीहट्टा के बच्चों ने नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। शिक्षकों और बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस और पराक्रम को याद किया। प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए भारतवर्ष सदैव ऋणी रहेगा। आज हमारी युवा शक्ति को नेताजी को आदर्श मानते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। प्रधानाध्यापक आदित्यनारायन गिरि, शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नेताजी देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर दिनेश मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, नितीश कुमार, अनीशा मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, अंशिका पाण्डेय, साक्षी, शिवांगी आदि शिक्षकों ने उनके चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। बच्चों ने भाषण, गीत कविता आदि के माध्यम से नेताजी को याद करते हुए देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:33 IST
Basti News: श्रद्धापूर्वक याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस #SubhashChandraBose #SubahSamachar