BHU में नौ माह के बच्चे की सर्जरी: डॉक्टरों ने पहली बार निकाली ऐसी पथरी, डिस्चार्ज होते ही दंपती के छलके आंसू
IMS BHU Varanasi:वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में डॉक्टरों ने 9 महीने के एक बच्चे की जटिल सर्जरी कर दो जगह से पथरी निकाली है। यूरोलॉजी विभाग की टीम ने थूलियम फाइबर लेजर विधि से पहली बार इतनी कम उम्र के बच्चे की सर्जरी की है। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में बच्चे की पेशाब की थैली और बाईं किडनी में फंसी 1-1 पथरी निकाली गई। पांच दिन बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर सोमवार को डिस्चार्ज हो गया। गाजीपुर निवासी बच्चे को लंबे समय से सही से पेशाब न होने की समस्या थी। परिजनों के यूरोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद यहां एसोसिएट प्रो. डॉ. यशस्वी सिंह ने जांच करवाई तो पता चला कि बच्चे की पेशाब की थैली में डेढ़ सेंटीमीटर और गुर्दे में ढाई सेंटीमीटर की पथरी है। इसके बाद परिजनों की अनुमति से सर्जरी शुरू हुई। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. समीर त्रिवेदी के निर्देशन में बच्चे की सफल सर्जरी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 22:50 IST
BHU में नौ माह के बच्चे की सर्जरी: डॉक्टरों ने पहली बार निकाली ऐसी पथरी, डिस्चार्ज होते ही दंपती के छलके आंसू #CityStates #Varanasi #ImsBhuVaranasi #UrologyInBhu #StoneOperation #SubahSamachar