स्वच्छ सर्वेक्षण: सिटीजन विंडो खुली, 2000 ने ही दिया फीडबैक, 2023 में जीएफसी-ओडीएफ के चलते पिछड़ गई थी रैंकिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक लिए जा रहे हैं। 19 दिनों में दो हजार लोगों ने फीडबैक दिया है। यह फॉर्म 31 मार्च तक ऑनलाइन भरा जाएगा। 2023 में 2170 अंक में से वाराणसी नगर निगम को 1731 अंक मिले थे। बीते साल के अंक तालिका पर गौर करें तो गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) और ओपेन डिफेक्शन फ्री (ओडीएफ) मामले में फिसड्डी रहा है। इसमें मात्र 58 प्रतिशत ही नंबर प्राप्त हुए हैं। ऐसे में नगर निगम को कमियों को दूर करने पर जोर देने की आवश्यकता है। क्योंकि इसी के चलते नगर निगम की रैंकिंग पिछड़ गई थी। बेस्ट गंगा टाउन सर्वे में काशी को पहला और स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में 41 वां स्थान मिला था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगरवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग फीडबैक फार्म भरें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 10:23 IST
स्वच्छ सर्वेक्षण: सिटीजन विंडो खुली, 2000 ने ही दिया फीडबैक, 2023 में जीएफसी-ओडीएफ के चलते पिछड़ गई थी रैंकिंग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SwachhBharatMission #SwachhSurveyInVaranasi #SubahSamachar