Ballia: रामचरित मानस विवाद पर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठी

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आजकल निशाने पर हैं। स्वामी प्रसाद मौर्यद्वारारामचरित मानस पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणीका विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब वाराणसी में भी मामले पर विरोध देखने को मिल रहा है। राजनीतिक दलों के सात-साथ संत समाज भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। इसी क्रम में शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने भीस्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुएराजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। स्वामी आनंद स्वरूप ने आरोप लगाते हुए कहा किस्वामी प्रसाद मौर्य नेसामाजिक भेदभाव को बढ़ाने का काम किया है। इसके लिए उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। बता दें किस्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बकवास बताते हुए कुछ चौपाइयां हटवाने की मांग की है।स्वामी प्रसाद मौर्य पहली बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में नहीं आए हैं, बल्कि इस तरह के बयान वह पहले भी देते रहे हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह बयान उनका व्यक्तिगत है, इससे पार्टी से कोई मतलब नहीं है। इसे पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia: रामचरित मानस विवाद पर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठी #CityStates #Ballia #UttarPradesh #UpRamcharitmanasRow #SwamiAnandSwaroop #ShankaracharyaParishadPresident #SubahSamachar