Gurugram News: 100 छात्राओं को भेंट किए गए स्वेटर
बादशाहपुर। बादशाहपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 100 छात्राओं को गुड़गांव विकास मंच और ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड़गांव विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति मनोज भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने आसपास के स्कूलों में योग्य बच्चों की जरूरत को पूरा करना चाहिए। सही मायने में यह राष्ट्र की सेवा है। यही हमारे बच्चे पढ़ लिखकर तरक्की करेंगे तो समझो राष्ट्र भी तरक्की करेगा। उन्होंने लड़कियों से आह्वान किया है कि आप शिक्षित हो और आप अपने छोटे भाई बहनों को भी पढ़ा-लिखा कर आगे बढ़ाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:10 IST
Gurugram News: 100 छात्राओं को भेंट किए गए स्वेटर #SweatersWerePresentedTo100GirlStudents. #SubahSamachar
