तरनतारन उपचुनाव विवाद: EC ने DGP को तलब किया, SSP ग्रेवाल निलंबित
चुनाव आयोग ने तरनतारन उपचुनाव के दौरान तरनतारन के एसएसपी के खिलाफ शिकायतों को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 25 नवंबर को तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अकाली दल की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित करने का आदेश दिया था। शिरोमणि अकाली ने तरनतारन हलके में अकाली नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और राजनीतिक बदलाखोरी का आरोप लगाया था। साथ ही चुनाव आयोग को इसकी शिकायत देकर स्वतंत्र जांच की मांग की थी। अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने तरनतारन उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है। इन उल्लंघनों के संबंध में अकाली दल ने चुनाव आयोग और उसके ऑब्जर्वरों को कई लिखित शिकायतें दी हैं। राज्य सरकार अकाली दल के नेताओं को परेशान कर रही है।अधिकारियों ने बताया कि शीर्ष चुनाव प्राधिकरण ने राज्य पुलिस प्रमुख को तलब कर ग्रेवाल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:25 IST
तरनतारन उपचुनाव विवाद: EC ने DGP को तलब किया, SSP ग्रेवाल निलंबित #CityStates #Chandigarh-punjab #तरनतारनउपचुनाव #PunjabDgp #Sspरवजोतकौरग्रेवाल #चुनावआयोगतलब #AkaliDalComplaint #AapGovernmentAllegation #WrongFir #ElectionCommissionIndia #SubahSamachar
