Sirmour News: सिरमौर में नौ लोगों की टीबी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव

नाहन (सिरमौर) जनपद सिरमौर में नौ लोगों के टीबी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसका खुलासा क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए जिले की चयनित पंचायतों में किए गए सर्वे में हुआ है। सर्वेक्षण टीमों ने क्षय रोग संभावित लक्षणों वाले कुल 974 लोगों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। इनमें से नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए जिला सिरमौर में 21 दिसंबर से सर्वे शुरू किया गया था। 14 जनवरी तक सर्वे टीमों ने पांच स्वास्थ्य खंडों की चयनित जामली, कांगू नौहरा, मिश्रवाला, मतियाना और लाना पालर में सर्वे किया। इस दौरान टीमों ने 4532 घरों का दौरा कर 16726 लोगों से टीबी को लेकर बातचीत की।सर्वे टीम ने इस दौरान 974 टीबी के लक्षण संभवित लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। सर्वेक्षण टीम में एक आशा कार्यकर्ता और एक अन्य वालंटियर शामिल रहा। इसके अलावा कई स्थानों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी सर्वेक्षण में सहयोग किया। टीम ने सर्वे कर इसकी जानकारी जिला स्तरीय वार्षिक सर्वेक्षण (डीएलएएस) एप पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाई। ---16726 लोगों तक पहुंची सर्वे टीम: डॉ. अजय पाठकमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि टीबी मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए जिले की चयनित पंचायतों में 16726 लोगों से बातचीत की गई। टीम की ओर से प्रयोगशाला भेजे गए 974 सैंपल में से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यह सर्वे 21 दिसंबर से 14 जनवरी तक किया गया।----स्वास्थ्य खंडपंचायतघरबातचीतसैंपलपाजिटिवपच्छादकांगू नोहरा75329121741 संगड़ाहलाना पालर83628691861धगेड़ाजामली80327191694राजपुरामिश्रवाला99341442432शिलाईमतियाना114740822021 ..चंद्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sirmour news



Sirmour News: सिरमौर में नौ लोगों की टीबी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव #SirmourNews #SubahSamachar