Meerut News: शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित
दौराला। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सिवाया बीआरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पूर्व प्राथमिक शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा से जोड़कर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। विकास क्षेत्र दौराला के प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक को पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीपीओ दौराला दीपक चौबे ने किया। एसआरजी नीलम पंकज ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में लोईया, मटौर, सिवाया, पबरसा, रसूलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, अध्यापिकाओं को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 35 छात्र - छात्राओं को भी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मोहम्मद आशिक ने किया। कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार, संजय त्यागी, अनिल कुमार, डॉ. संजीव कुमार, शशि कौशिक, विकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:19 IST
Meerut News: शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित #TeachersAndStudentsHonored #SubahSamachar
