Lucknow News: स्नातक कॉलेजों के शिक्षक नहीं करा सकेंगे पीएचडी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक कॉलेजों के शिक्षकों को पीएचडी कराने की अनुमति नहीं देगा। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पास हुआ पीएचडी अध्यादेश 2025 यथावत रहेगा। इसमें न तो बदलाव होगा और न ही इसे वापस लिया जाएगा। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त कॉलेजेज शिक्षक संघ (लुआक्टा) पदाधिकारियों के साथ बैठक में स्थति को स्पष्ट कर दिया।कुलपति ने कहा कि पीएचडी अध्यादेश 2025 यूजीसी शोध विनियम 2022 के अनुक्रम में ही लाया गया है। ऐसे में इसके विरुद्ध निर्णय लेना अविधिक होगा। यह अध्यादेश एकेडमिक काउंसिल से पारित हो चुका है। अब इसे कार्यपरिषद में रखने के बाद अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कुलपति के साथ वार्ता में हल न निकलने के बाद एलान किया कि सभी अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक बृहस्पतिवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए लविवि में धरना देंगे। इसके बाद शिक्षक राजभवन के लिए मार्च करेंगे और कुलाधिपति के सामने अपनी बात रखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: स्नातक कॉलेजों के शिक्षक नहीं करा सकेंगे पीएचडी #LucknowNews #SubahSamachar